देपालपुर के नए कलेक्टर ज़िले के ही एसडीएम रविकुमार सिंह, प्रमोशन पर लिया चार्ज
देपालपुर एसडीएम रविकुमार सिंह बने अपर कलेक्टर
देपालपुर। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा 1 जून मंगलवार को आदेश जारी कर देपालपुर एसडीएम पद पर पदस्थ संयुक्त कलेक्टर रविकुमार सिंह को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से प्रवर श्रेणी वेतनमान में क्रमोन्नति में शामिल कर अपर कलेक्टर पदोन्नत हुए है। अनुभाग स्तर के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा रविकुमार सिंह को बधाई दी गई l इस अवसर पर देपालपुर तहसीलदार बजरंग बहादुरसिंह, सीईओ राजू मेड़ा, सीएमओ चन्द्रशेखर सोनिस आदि मौजूद थे। बता दें कि एसडीएम रवि कुमार सिंह को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी का भी कार्यभार सौंप रखा है। इनके कार्यकाल में सबसे अधिक अनुकंपा नियुक्तियां किए जाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वही देपालपुर क्षेत्र में कोरोना की चेन तोड़ने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
रिपोर्टर – जेपी नागर