बदमाश का ऐसा खौफ को एसपी की शरण में पहुंची पूरी कॉलोनी, तुकोगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों का खौफ
इंदौर – तुकोगंज थाना क्षेत्र की काजी की चाल में रहने वाले रहवासी एसपी पूर्व आशुतोष बागरी के पास क्षेत्र के ही बदमाश की शिकायत करने पहुंचे थे रहवासियों ने एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात संदीप नामक बदमाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की तो कुछ लोगों को उन ने धारदार हथियार से वार कर घायल भी किया है लेकिन पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं किए इसके बाद आक्रोशित रहवासी आज एसपी से मिले तो वहीं एसपी ने तुरंत ही रहवासियों को आश्वासन दिया है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई ऐसे अपराधियों के खिलाफ की जाएगी वही एसपी ने आगे कोई भी ऐसी घटना होती है तो अपना मोबाइल नंबर भी सभी लोगों को दिया है ताकि वह सीधे एसपी को काल कर भी घटना बतला सकते है
बाईट। रहवासी
Fear of miscreants in Tukoganj police station area