एटीएम कार्ड से फ्रॉड कर दोस्त ने ही निकाले पैसे, इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला, इप्का लैबोरेट्री में कार्यरत है पीड़ित
इंदौर – इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक लेबोरेट्री पर कार्य करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को अपने एटीएम के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद एटीएम से 50 हजार रूपए भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए लेकिन पीड़ित ने अपने ही एक साथी पर एटीएम कार्ड को चोरी कर पैसे निकालने का आरोप लगाया हे हालांकि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर इस पुरे घटना कर्म की जाँच शुरू की हे
अपने एटीएम से 50 हजार रूपए निकलने का मेसेज आने के बाद इप्का लेबोरेट्री में काम करने वाले रूप कुमार यादव को अपने एटीएम कार्ड के चोरी होने के बाद किसी व्यक्ति द्वारा पैसे निकलाने की जानकारी लगी थी जिसके बाद रूप कुमार यादव ने पुलिस के पास अपनी शिकायत आवेदन देकर रिपोर्ट लिखवाई थी जिसमे साथी व्यक्ति पर ही कार्ड को चोरी कर पैसे निकालने की बात भी यादव ने पुलिस को बतलाई फिलाहल में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केश दर्ज कर लिया हे जिसकी तलाश जारी हे
बाईट राजेंद्र सोनी थाना प्रभारी बाणगंगा
Accused of withdrawing money by stealing ATM card on one of his own companions