पुलिस एसपी ने चलाया हल : पर्यावरण दिवस पर इंदौर एसपी की अपील – धरा का करें श्रृंगार ! खुद के निवास पर आज लगाए 25 पेड़, झाबुआ एसपी होते हुए बंजर पहाड़ी को बना दिया था घना जंगल
इंदौर – आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. दुनियाभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है हम आपको एक ऐसी शख्सियत से मिलवाने जा रहे हैं जो पुलिस महकमे में पुलिस कप्तान है और पर्यावरण प्रेमी भी है जी हां हम बात कर रहे हैं इंदौर के एसपी पश्चिम श्री महेश चंद जैन की जिनका झुकाव पर्यावरण के प्रति बहुत ज्यादा है उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए लाखों की संख्या में पौधे लगाए हैं
पुलिस महकमे में सख्त छवि के माने जाने वाले इंदौर पश्चिम के एसपी महेश चंद्र जैन पर्यावरण प्रेमी भी है वे लगातार जिस जिले में भी रहते हैं वहां पर्यावरण को लेकर कार्य करते हैं श्री महेश चंद जैन की छवि पुलिस अधीक्षक होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी है कुछ वर्ष पूर्व इन्होंने झाबुआ में पदस्थ रहते हुए झाबुआ की बंजर पड़ी हुई हाथीपावा की पहाड़ी को ना केवल हरा भरा किया अपितु झाबुआ नगर के नागरिकों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए भी कार्य किया किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का सामाजिक जीवन मैं काम के कारण बनी पहचान के रूप में स्थापित होना अपने आप में गौरव का विषय है श्री महेश चंद्र जैन ने इस पहाड़ी पर हजारों की संख्या में पौधारोपण किया और आज यह पहाड़ी हरे वृक्षों से लहरा रही है
बाइट महेश चंद जैन एसपी पश्चिम
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज उन्होंने अपने शासकीय निवास पर भी अपने परिवार के साथ वृक्षारोपण किया उनका मानना है कि पर्यावरण संरक्षण करना समाज के हर व्यक्ति को उत्तम सांसो का दाम देना है और उन्होंने वर्तमान महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि आज हमें प्राणवायु और वृक्षों की अहमियत का पता चला है
बाइट महेश चंद्र जैन
एसपी पश्चिम
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमने कितने पेड़ काटे हैं और कितने लकड़ी जलाई हैं साथ ही यदि हमने पेड़ काटे हैं और लकड़िया जलाई है तो हमने कितने वृक्षों का रोपण किया है उन्होंने यह भी कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को कैसी धरती छोड़कर जाएंगे यह हमें और आपको सोचना है
बाइट महेश चंद्र जैन एसपी पश्चिम
एसपी महेश चंद जैन बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी करते रहते हैं उनका मानना है कि हम वृक्ष लगाकर पर्यावरण और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कर ही रहे हैं साथ ही पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं
सुपर विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है
इंदौर में पदस्थ पुलिस अधीक्षक भी है पर्यावरण प्रेमी
अब तक लाखों की संख्या में लगा चुके हैं वृक्ष
लोगों को भी प्रेरित करते हैं पर्यावरण संरक्षण के लिए
Indore SP’s appeal on Environment Day