आबकारी विभाग की फुस्स कार्यवाही : इंदौर की देसी शराब की दुकान पर अंग्रेजी बिकने की सूचना पर पहुंची लेकिन मिला कुछ नहीं, बैरंग लौटी टीम
इंदौर – इंदौर में आबकारी विभाग की टीम ने देसी शराब की दुकान पर छापा मारा। मुखबिर की सूचना पर मारा गया ये छापा बेबुनियाद रहा शराब की दुकान पर किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं पाई गई।
इंदौर के समीप मांगलिया स्थित देसी शराब की दुकान पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा अचानक छापा मारा गया। दरसल मुखबिर की सूचना पर यह छापा मारा गया था मुखबिर की सूचना के अनुसार देसी शराब की दुकान पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के बॉक्स भारी मात्रा में भरे हुए रखे हुए थे। लेकिन जब इन बक्सो की जांच की गई तो ईन में अंग्रेजी शराब तो नहीं, लेकिन हां देसी शराब जरूर पाई गई। कारण पूछने पर कार्य करने वाले कर्मचारी ने बताया कुछ समय पूर्व शराब की दुकान में आग लग गई थी जिसके कारण बक्से जल गए थे। शराब को रखने के लिए अंग्रेजी शराब के बक्सों का इस्तेमाल किया गया।
बाइट – सुनील मालवीय आबकारी विभाग
बाइट – कमल शुक्ला शराब दुकान कर्मचारी
indore police Arrived on the information of selling English at country liquor shop but found nothing