इंदौर के पातालपानी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : अवैध देसी शराब की बड़ी खेप नष्ट, इसी क्षेत्र में बनाई और बेची जा रही थी अवैध शराब
सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी लगातार पिछले कई दिनों से एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं, उनके निर्देशन में पिछले कई महीनों से लगातार अवैध शराब बनाने और बिक्री करने पर लगातार कार्यवाही जारी है, उसी तारतम्य में आज आबकारी स्टाफ महू अ व महू ब जिला इंदौर के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आज महू के ग्राम चोरडिया, पाताल पानी,पत्थरनाला,जोशी गुड़आडिया व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।
आज की कार्यवाही में कुल 10 छापों में 07 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) F के तहत पंजीबध्द किये गये।
आज की कार्यवाही में 20 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 800 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया । जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 165000/- रुपए है।
आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरिक्षक मनीष राठौर व कैलाश चंद रॉयवाल ने की।