अब गूगल कस्टमर केयर के नाम पर ठगी, इंदौर के व्यक्ति को आसाम से ठगा, बाणगंगा पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर – इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला व अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस को पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके फोन पर गूगल कस्टमर केयर बनकर ठगोरे व्यक्ति ने पीड़ित का गूगल पे बिज़नेस खाता खोलने को लेकर हजारों रुपए का ट्रांजैक्शन करवा लिया ,है जब उसको कोई खाता या उसकी जानकारी पता नहीं मिली तो फिर पीड़ित ने अपने आप हो ठगा महसूस समझा जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति तुरंत ही बाणगंगा थाने पहुचा ओर पुलिस को एक शिकायत आवेदन दिया गया था जिसमें पुलिस ने शिकायत आवेदन की जांच करते हुए महिला रेशमा खातून व अन्य व्यक्ति जो की आसाम निवासी हैं के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है.
बाईट। आर एस सहनी। जांच अधिकारी
Now cheating in the name of google customer care