लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो घर पर ही छापने लगा नोट : ढाई लाख के नोट के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच ने 25 वर्षीय शातिर को किया गिरफ्तार, यूट्यूब से वीडियो देख छापने लगा हूबहू नोट
इंदौर – इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले 1 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 2 लाख 53 हज़ार के 100 500 और 2000 के नकली नोट बरामद किए हैं । दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आज़ाद नगर क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति अक्सर घर में रहता है और किसी संदिग्ध काम में शामिल हो सकता है । क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर आजाद नगर क्षेत्र के अखिल राज हॉस्पिटल के पीछे स्थित मकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए जब युवक का कमरा चेक किया तो पुलिस भी हैरान रह गई आरोपी राज रतन तायडे उम्र 25 साल ने घर में ही नकली नोट छापने का सेटअप तैयार कर रखा था । पिछले 1 महीने से वह घर पर नोट छाप रहा था उसका ज्यादा फोकस 100 के नोट छापने में था क्योंकि 100 के नोट में पकड़े जाने का डर कम रहता है । अधिकतर सब्जी ठेला दुकानदार और मजदूर वर्ग तक कि वह नकली नोट चला रहा था पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी 12वीं तक पढ़ा लिखा है और कुछ दिनों पहले तक कैसरबाग रोड स्थित फाइटिंग क्लब में ट्रेनर का काम करता था । लॉकडाउन में काम छूट जाने के कारण घर पर ही लैपटॉप में नकली नोट बनाने का वीडियो देखा और हाई क्वालिटी का प्रिंटर लाकर साथ ही अच्छी क्वालिटी के पेपर से घर पर ही नोट छापने लगा। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसने किन-किन माध्यमों से यह नकली नोट कहां कहां और कितने के खपाए है । आरोपी के खिलाफ इसके पहले भी तीन अपराध मार्केट धमकी देना और अवैध वसूली के मामले में दर्ज है ।
बाईट – मनीष कपूरिया डीआईजी इंदौर
started printing notes at home