इंदौर में राशन की दुकान पर जबरदस्त मारपीट, वीडियो वायरल, राशन लेने आए लोगों पर पड़ोसी ने फेंकी कांच की बोतल,जनता ने कर दी धुनाई
इंदौर- इंदौर में कनाडिया रोड स्थित राशन की दुकान पर जमकर मारपीट हो गई… यह मारपीट दुकान संचालक और पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के बीच हुई… मामला राशन की दुकान पर भीड़ लगाने को लेकर था… जिसको लेकर शुरू की बहस मारपीट तक पहुंच गई ।
एक्सटेंशन शॉट्स
यह तस्वीर है इंदौर के कनाडिया रोड स्थित राशन की दुकान की …दरअसल खाद्यान्न वितरण के दौरान यहां भीड़ लगी हुई थी… यह भीड़ पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को नागवार गुजरी …पहले तो इस शख्स ने भीड़ लगाए जाने पर आपत्ति जाहिर की और उसके बाद दुकान संचालक के साथ बहस भी शुरू हो गई …देखते ही देखते यह बहस कब मारपीट में तब्दील हो गई किसी को पता ही नहीं चला … दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट जारी रही… दुकान संचालक की तरफ से तो विवाद के दौरान पत्थर तक उठा लिए गए …लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे मामले को शांत किया ।
एक्सटेंशन-शॉट्स
मारपीट के दौरान राशन की दुकान पर आए लोगों के बीच भी अफरा-तफरी मच गई… जबकि काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस को मोर्चा सम्भालने आना पड़ा ।
बाईट-श्वेता,प्रत्यक्षदर्शी
बाईट-विवेक,दुकान संचालक
बाईट-विनय,दुकान संचालक
वहीं पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने इस बारे में कुछ भी चर्चा करने से इनकार कर दिया ।
एक्सटेंशन-शॉट्स
पूरे विवाद के बीच पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत किया और दोनों पक्षों से जुड़े कुछ लोगों को थाने पर ले जाकर शिकायती आवेदन भी प्राप्त किया है ।