अपनी ही पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार ! दुपट्टे से गला घोट दी आत्महत्या की शक्ल, खजराना पुलिस ने बारीकी से जांच की तो निकला हत्या का मामला
इंदौर – अपनी पत्नी की ही फंदे से गाला घोटकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया हे आरोपी पति ने पहले घटना को एक आत्महत्या देने का रूप दिया था लेकिन एफएसएल टीम की जांच में ही पुलिस को यह बात सामने आ चुकी थी की महिला ने आत्महत्या नहीं की हे उसका गला दबाया गया हे जब पुलिस ने पति से पूछताछ की तो वह पुलिस के सामने टूट गया और उसने अपनी पत्नी को मारने का जुर्म कबूल लिया हालांकि अभी पुलिस की हिरासत में हे पति पुलिस अपनी कार्यवाही पूरी और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद गिरफ़्तारी की कार्यवाही करेगी
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की हबीब कालोनी में रहने वाली परवीन की अपने ही घर में जमीन पर फंदा लगी लाश मिली थी सबसे पहले पत्नी की लाश को पति फिरोज ने देखा तो उसने पुलिस को अपनी पत्नी की द्वारा आत्महत्या करने की खबर दी थी लेकिन पुलिस ने जब मृतिका के गले पर निशान देखे और घटना स्थल पर अधिकारियो ने काफी बारीकी से जाँच पड़ताल की तो पुलिस को महिला की मौत एक आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या होने का लगा जब जाकर पति फिरोज से पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस के सामने सब सच्चाई आ गई मृतिका का किसी से प्रेम प्रसंग था जी बात को लेकर पति ने काफी बार मृतिका को समझाया लेकिन वह नहीं पति की बात मानी तो आखिरकार पति ने ही आक्रोशित होकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था
बाईट आशुतोष बागरी एसपी ईस्ट
Killer of his own wife arrested