इंदौर के लाल बाग में मिली युवक की लाश से सनसनी, पुलिस को हत्या का शक सीसीटीवी फुटेज खंगाल पता कर रही मौत की वजह
इंदौर – इंदौर के अनपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित लाल बाग मैदान में आज एक व्यक्ति की लाश मिलने की सुचना पुलिस को मिली थी पुलिस और एफएसएल की टीम के अधिकारियो ने मोके पर पहुंचकर लाश मिलने के घटना स्थल पर जाकर जाँच पड़ताल कर पुलिस ने लाश को जिला अस्पताल भेजा जहा मृतक की पहचान मनीष सुनेरिया के रूप में हुई मृतक कल से अपने घर से निकला था लेकिन वह घर नहीं पंहुचा तो परिजनों ने उसको तलाशा भी था लेकिन आज उसकी लाश मिलने की सुचना परिजनों को मिली थी फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे
छत्रीबाग निवासी मनीष सुनेरिया सोमवार से अपने घर से कहि चला गया था जहा परिजनों ने मनीष को सभ जगह तलाश भी था लेकिन मनीष परिजनों को कहि नहीं मिला और आज मनीष की लाश लाल बाग के अंदर पेड़ के निचे मिली जब वह मौजूद लोगो ने देखा तो तुरंत ही पुलिस को सुचना दी गई गई मृतक बीमार रखता था अब पोस्मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी
बाईट परिजन
बाईट जाँच अधिकारी थाना अन्नपूर्णा
Sensation from the dead body of a young man found in Lal Bagh