सेल्फी लेने के चक्कर में पुल से नीचे गिर गई एमबीबीएस डॉक्टर, सागर से अपने कजिन भाई से मिलने आई थी इंदौर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल ढूंढ रही असली घटना
इंदौर – अपने कजिन भाई के साथ अपने घर से ब्रिज पर घूमने के बहाने पहुंची एमबीबीएस की छात्रा की ब्रिज के निचे गिरने के दौरान मौत हो गई थी पहले पुलिस को आत्महत्या का मामला कुछ हद तक नजर आ रहा था लेकिन पुलिस ने परिजनों के साथ मृतिका के साथ ब्रिज पर घूमने गए भाई के बयान लिए तो यह बात सामने आई के उसने नेहा को रेलिंग से निचे उतरने को कह था और नेहा के निचे उतरने के दौरान पेस का संतुलन बिगड़ा था और वह निचे जा गिरी थी वही पुलिस इस मामले में आगे और भी जांच पूरी होने की बात कह रही हे
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के प्रतीक सेतु ब्रिज पर अपने कजिन भाई के साथ सागर से डॉक्टर की पढ़ाई कर रही नेहा घूमने पहुंची थी नेहा ने अपने भाई को चिप्स लाने को भेजा और वह रेलिंग पर बैठकर सेल्फी लेने लगी जब भाई वापस लोटा तो उसने नेहा को रेलिंग से निचे आने को कह बस इस दौरान नेहा का संतुलन निचे उतरते समय बिगड़ा और वह निचे जा गिरी थी जिससे की उसकी मौत हो गई थी पुलिस भी इस मामले को एक हादसा ही मान रही हे
बाईट जाँच अधिकारी थाना राजेंद्र नगर
MBBS doctor fell down from the bridge in trying to taking selfie