हाई कोर्ट के सामने हो गई चैन स्नैचिंग, वाक् करने गई महिला से बिना नंबर की एक्टिवा से आए बदमाश झपट ले गए सोने की चेन, तुकोगंज थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर – बिना नबर की एक्टिवा गाड़ी पर सवार होकर एक बदमाश ने पैदल जा रही महिला के गले से चेन खींचकर भाग निकला घटना के तुरंत बाद ही महिला पुलिस थाने पहुंची थी पुलिस ने तत्काल ही घटना के बाद महिला के द्वारा बतलाए गए बदमाश के होलिया के आधार पर उसकी तलाश की गई लेकिन वह भाग निकला अब पुलिस घटना स्थल के पास के फुटेजों को निकलाकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही हे
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के समीप हाई कोर्ट के पास पूनम मुंदड़ा नामक महिला पैदल वाक् करने निकली थी के पहले से घात लगाए बैठे एक बदमाश ने महिला के पास पहुंचकर महिला के गले पर झप्पटा मार कर 19 ग्राम सोने की चेन और उसमे लगे पेंडल को लेकर भाग निकला अपने साथ हुई घटना के बाद पूनम ने कह की ऐसी पहले भी दो और महिलाओ के साथ घटनाए हो चुकी हे लेकिन उन्होंने पुलिस को शिकायत नहीं लिखवाई टी ही अगर आज पुलिस में वह जाती तो यह वारदात आज नहीं होती और हम पहले से ही ऐसी घटनाओ को लेकर जागरूक हो जाते
बाईट पूनम मूंदड़ा
Chain snatching happened in front of High Court