इंदौर में चोरी अनलॉक : पलासिया क्षेत्र में एक ही अपार्टमेंट के सात घरों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत
इंदौर – इंदौर शहर में लगातार चोरी की वारदाते रुक नहीं रही हे अब चोरो ने एक ही कालोनी के दो अपार्टमेंटों में घुसकर 7 से अधिक फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोरो को एक ही फ्लेट में माल हाथ लगा जहा अलमारी में रखे एक लाख से अधिक की नगदी पर हाथ साफ कर चोर भाग निकले घटना में एक अपार्टमेंट में लगे कैमरो में तीन चोर कैद हुए हे जो दिवार फांदकर फ्लेट में आते दिखाई दे रहे हे पुलिस अब फुटेजों के आधार पर चोरी की घटनाओ को अंजाम देने में लगे इन बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हे
चोरी की यह बड़ी वारदात इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन स्थित आशीष और पदमप्रभ अपार्टमेंट में सामने आई चोरो ने पहले तो राजकोठी के पास बने आशीष अपार्टमेंट पहुंचे और यह पहले 4 फ्लैटों के ताले तोड़े लेकिन उनको फ्लेट खाली मिले फिर चोर निचे के सुने एक इंजिनियर के फ्लेट में ताले तोड़कर अंदर घुसे यह अलमारी में रखे नगदी रूपए वह लेकर यह से भाग निकले फिर चोरो ने सामने के पदमप्रभ अपार्टमेंट में दिवार फांदकर अंदर घुसे और फ्लेट के ताले को तोड़ने का प्रयास ही कर रहे थे इतने में रहवासियों की आवाज आई तो वह भाग निकले यह पूरी घटना में तीन युवक नजर आ रहे हे अब पुलिस इनकी तलाश में लगी हे
बाईट रोहन
7 houses of the same apartment were targeted in Palasia area by theives