इंदौर के ट्रैवल कारोबारी के साथ बड़ी चोट : धर्मपत्नी का देहांत ऊपर से घर में चोरी, शहर के संयोगितागंज क्षेत्र में हुई वारदात
इंदौर – अपनी पत्नी की मौत के बाद अपने पुस्तैनी घर गए एक ट्रेवल्स कारोबारी के सुने फ्लेट में चोरी की एक घटना सामने आई चोरो ने एक ही बिल्डिंग के दिन फ्लैटों के ताले तोड़ने के प्रयास किये थे लेकिन वह एक फ्लेट के ताले तोड़ने में सफल हो सके और अंदर अल्मारिओ में रहे ट्रेवल्स कारोबारी की पत्नी के जेवरात और कुछ नगदी ले उड़े चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हे जिनकी पुलिस अब तलाश कर रही हे
इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के नवलख्खा चौराहे स्थित बृजेश्वरी आपर्टमेंट में रहने वाले ट्रेवल्स संचालक की पत्नी की मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी जिसके बाद पूरा परिवार अपने पुस्तैनी घर महाराष्ट्र गया हुआ था अपनी पत्नी के मौत के बाद परिवार पुरे क्रिया कर्म करने के बाद जब इंदौर पहुंचे तो घर के ताले टूटे थे वही दो पास के फ्लैटों के ताले भी तोड़ने के प्रयास चोरो ने किये थे जब घर के अंदर अलमारियों में लाकर देखे तो वह खुले मिले जिसमे रखी लाखो की जेवलरी और कुछ नगरी था जिसकी कीमत 5 लाख से अधिक थी वह मॉल लेकर भाग निकले चोरी करने पहुंचे तो युवक कैमरे में कैद हुए हे अब पुलिस उनकी तलाश फुटेजों के आधार पर कर रही हे
बाईट आनंद
big shock with travel businessman in indore in the form of wife deaths and stollen at house