जयपुर
जयपुर के एमआई रोड स्थित जाने-माने ज्वेलर्स की दुकान पर दो करोड़ का सोना चुराने वाला सेल्स मैनेजर गिरफ्तार, सोना चुरा कर गोल्ड लोन लेकर कर रहा था मजे
जयपुर – जयपुर के एमआई रोड स्थित सुमंगलम ज्वेलर्स के मालिक श्री सिंघल ने विधायक पुरी थाना में मामला दर्ज करवाया कि उनके यहां काम करने वाला सेल्स मैनेजर अश्विनी जैन निवासी प्रताप नगर जयपुर ने पिछले कुछ समय में उनके शोरूम से लगभग 2 करोड रुपए का सोना और ज्वेलरी चुराकर मुथूट गोल्ड फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश की और बयानों एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तफ्तीश कर आरोपी अश्विनी जैन निवासी प्रताप नगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आपको बता दें आरोपी ने बेहद शातिरआना तरीके से सोना चुरा कर गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों में गिरवी रखा 2 करोड रुपए हासिल कर लिए थे
sales manager arrested for stealing gold worth two crores at a well-known jeweler’s shop in jaipur