मां बेटी रोती रही पुलिस प्रशासन सोती रही : पति के ममिया सास के साथ नाजायज संबंध, पति ने बीवी और आठ साल की बेटी को घर से निकाला, एरोड्रम थाने की महिला एसआई ने भी पीटा, डीआईजी भी नहीं मिले, इंदौर के रीगल चौराहे पर डाला डेरा
इंदौर – अपने ही पति की प्रताडनाओ से तंग आकर एक पत्नी अपनी बेटी के साथ बेघर होने के चार दिन से बे सहारा भटक रही हे जिसकी कोई सुनवाई न तो पति कर रहा हे ना ही पुलिस कोई परेशान महिला की सुनवाई कर रही हे उल्टा पुलिस महिला अधिकारी ने ही पीड़ित महिला के खिलाफ केश दर्ज कर लिया जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला मंगलवार रात से डीआईजी ऑफिस के बहार रीगल चौराहे पर अपनी बेटी के साथ बैठी के उसका आरोप हे की उसके पति ने उसकी मामी सास से अवैध संबंधो को लेकर उसको घर से बेघर कर दिया अब महिला अपने न्याय के लिए धरने पर बैठी के अब देखना होगा तमाम अधिकारी राजनेता ो का इस चौराहे से गुजरना भी होता हे कब कोन इस पीड़ित की सुनवाई करेगा रूककर
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाली महिला को उसके पति ने पिछले चार दिनों से घर से उसकी बेटी के साथ बहार कर दिया पीड़िता अपनी बेटी को लेकर दो दिनों तक तो घर के बहार ही बैठी रही लेकिन जब उसकी सुनवाई थाने से नहीं की गई तो वह अब रीगल चौराहे पर अपनी बेटी के साथ आकर बेथ गई पीड़िता डीआईजी से मिलना चाहती हे ताकि उसकी सुनवाई डीआईजी मोहदय ही कर दे लेकिन उनसे भी इस पीड़िता को नहीं मिलने दिया जा रहा आखिरकार पीड़िता सब से थक हार कर खुद चौराहे पर ही अपने पति और महिला पुलिस अधिकारी की लापरवाही के संदेश लिखी तख्तियां लेकर बैठ गई
बाईट पीड़िता