पैसे ले तंगी दूर करने के लिए शहर के 4 युवाओं ने महिलाओं से कर दी लूट , शहर की लसूड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किए चार आरोपी
इंदौर – लॉक डाउन के बाद से आर्थिक तंगी में झुज रहे तीन युवकों ने पेसो की जरूरत को पूरा करने के लिए एक महिला से पर्स लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे जिसमें महिला का मोबाइल और कुछ नगदी थे घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी नंबरों के आधार पर आरोपियों तक पहुँचि ओर तीन आरोपियों को पुलिस ने गीरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूट का माल जब्त हुआ है
इन्दौर के लसूड़िया थानां क्षेत्र में चार दिनों पूर्व एक महिला के साथ बेग लूट की घटना सामने आई थी बदमाश घटना को अंजाम देकर भागते समय गिर गए थे जिससे कि वह लोगो ने उनकी गाड़ी नंबर देखकर पुलिस को दे दिया था जिसका पुलिस को आरोपियो को पकड़ने में मददगार साबित हुआ और आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए जिनसे माल लूट का जब्त हुआ है तीनो आरोपी बाणगंगा क्षेत्र कर रहने वाले है जिनसे पुलिस और भी अपनी पूछताछ कर रही है
बाईट। इंद्रमणि पटेल। थानां प्रभारी
4 youths robbed women to overcome money constraints in lasudia