विधानसभा चुनाव के समय चाकूबाजी कर सनसनी फैला देने वाले थाना छत्रीपुरा के कुख्यात लिस्टेड गुंडा विकी ताराचंद को जेल भेजा ।
वरिष्ठ अधिकारीगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, द्वारा आदतन अपराधी चाकूबाजी करने वाले बदमाशों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था उसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री सूरज वर्मा साहब, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गुरुप्रसाद पाराशर , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोष सिंह यादव द्वारा अपने स्टाफ को क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले आदतन अपराधी एवं जेल रिहाई की चेकिंग एवं बदमाशों की धरपकड़ हेतु सख्त हिदायत दी है जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 5 मार्च 2019 को थाना छत्रीपुरा के लिस्टेड निगरानी बदमाश विक्की पिता ताराचंद यादव निवासी बालदा कॉलोनी इंदौर को हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब जो जहरीले होना पाई गई के साथ मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा । बदमाश विक्की ताराचंद ताराचंद छत्रीपुरा का लिस्टेड निगरानी बदमाश है इस पर हत्या का प्रयास , अवैध वसूली, आपराधिक अतिचार , सदोष अवरोध सहित 26 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है । जिसने विगत विधानसभा चुनाव के समय बालदा कॉलोनी मे चाकूबाजी कर सनसनी फैला दी थी बदमाश का क्षेत्र में काफी आतंक है शाकिर चाचा का गुर्गा होने की ख्याति है बदमाश को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
आरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं टीम के सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक उमाकांत चतुर्वेदी , प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर, आरक्षक सचिन, आरक्षक मनोहर चौहान की भूमिका सराहनीय है