21 वर्षीय विवाहिता ने लगा ली फांसी, सास ससुर और पति गए थे काम पर, इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर – इंदौर में लगातार आत्महत्याओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हे आज फिर एक नवविवाहिता ने अपने ही ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया हालांकि इस आत्महत्या के पीछे की कोई वजह तो सामने नहीं आई हे अभी लेकिन पुलिस और तहसीलदार अधिकारी परिजनों के बयान लेकर पंजनामे की कार्यवाही पूरी कर मृतिका का पोस्मॉर्टम करवा रहे हे अब पीएम रिपोर्ट में और मौत का खुलासा हो सकेगा
इंदौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र के तिहाड़िया गांव में रहने वाली 21 वर्षीय महिला जाग्रति ने अपने ही घर में उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब्त मृतिका के सास ससुर घर से बहार गए हुए थे तो पति काम पर गया था उस दौरान जाग्रति ने अपनी मौत को गले लगा लिया फांसी का फंदा लगाकर घटना की सुचना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मोके पर पहुंची थी मृतिका की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी मृतिका के नवविवाहिता होने के चलते अब तहसीदार अधिकारी द्वारा मर्ग पंचनामा बनाकर मृतिका का पोस्मॉर्टम करवाए जा रहा हे वही इस आत्महत्या के पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई हे
बाईट विश्वजीत तोमर जाँच अधिकारी
21 year old married woman hanged herself in khudel