चाचा की स्कॉर्पियो से कुचली 3 साल की भतीजी, इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बेहद दर्दनाक हादसा, पूरा परिवार सदमे में
इंदौर – इंदौर के के अन्नपूर्णा क्षेत्र में भविष्य निधि कॉलोनी में एक स्कार्पियो कार ने एक तीन साल की बच्ची को टक्कर मार दी। मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम श्रीधी पिता राहुल उपाध्याय है। बच्ची के पिता भविष्य निधि कार्यायल में अधिकारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरसल घटना अन्नपूर्णा थाना छेत्र की हे यहाँ रहने वाले राहुल उपाध्याय जो की भविष्य निधि कार्यायल में अधिकारी हे उनकी तीन साल की बच्ची श्रीधि घर के बहार खेल रही थी तभी उनके छोटे भाई स्कार्पियो गाड़ी बहार निकलने के लिए रिवर्स लिया तभी बच्ची कार के पहिये में आ गई मासूम बच्ची की मोके पर ही मौत हो गई,पुरे मामले में अनपूर्णा पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर कर मामले की जांच शुरू कर दी हे वही अभी परिवार में किसी के बयाना नहीं हो पाए जे क्युकी घटना के बाद से ही पूरा परिवार बदहवास स्थिति में हे परिजनों के बयानों के आधार पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़एगी।।
बाईट – गोपाल परमार,टीआई अन्नपूर्णा थाना
girl died in accident in annapurna