इंदौर
एक लाख की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोचिंग और स्कूल के बच्चों को बेचता था, इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई
इंदौर – इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने सुचना मिलने के बाद एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया हे आरोपी किसी व्यक्ति को ब्राउन सुगर देने के लिए खड़ा था पुलिस ने आरोपी के पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की हे जिसकी कीमत एक लाख से अधिक की बतलाई गई हे पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हे
परदेशीपुरा पुलिस ने मूसाखेड़ी निवासी प्रवीण नामक व्यक्ति को पकड़ा हे जो बाहरी जिले से ब्राउन शुगर लेकर इंदौर में सप्लाई करता था पुलिस ने सुचना मिलने के बाद मालवामिल चौराहे के पास आरोपी को पकड़ा हे पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हे की आरोपी बाहरी जिले से कह से ब्राउन शुगर लेकर इंदौर आता था
बाईट अजय कुशवाहा जाँच अधिकारी
Accused arrested with one lakh brown sugar