Tissot, Gucchi, Fossil जैसी नामी कंपनियों की डुप्लीकेट घड़ी बेचते हुए इंदौर के जेल रोड व्यापारी गिरफ्तार, 9 लाख बाजार मूल्य की घड़ियां बरामद
इंदौर – इंदौर की एम् जी रोड पुलिस ने जेल रोड स्थित दो दुकानों पर कार्यवाही करते हुए नामी कंपनियों की डुबलीकेट घडियो को बेच रहे दो दुकान दारो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 9 लाख रुपए कीमत की घडिया जब्त की हे हालांकि पुलिस ने दोनों ही दुकान दारो को नोटिस देकर छोड़ दिया हे वही पुलिस यह पता लगाने में जुटी हे की यह दुकानदार कह से नामी कम्पनियो की डुबलीकेट घडिया मंगवाते थे
इंदौर की एम् जी रोड पुलिस को कुछ नामी कम्पनियो के द्वारा शिकायत की गई थी के कुछ दुकानदार डुबलीकेट घडियो का नाम उपयोग कर बेच रहे हे पुलिस ने सुचना मिलने के बाद यह कार्यवाही की हे बड़ी मात्रा में घडियो को पुलिस ने जब्त किया हे जिनकी कीमत 9 लाख से अधिक की हे वही पुलिस दुकानदारों से आगे की अपनी जाँच में और भी पूछताछ करेगी
बाईट थाना प्रभारी एम् जी रोड
Indore’s Jail Road trader arrested for selling duplicate watches of reputed companies