इंदौर
‘दारू वाले दारू ले लो, आज जमकर पी लो, आ जाओ दुकान पर’ : राह चलते राहगीरों को शराब दुकान में बुला शराब पिलाने का वीडियो वायरल, इंदौर एसपी की सफाई यह इंदौर जिले का वीडियो नहीं, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
आपने सब्जी वालों और फल वालों को अक्सर आवाज लगाकर अपना सामान बेचते देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां शराब की दुकान वाले लोगों को दारु पी लो शराब ले लो की आवाज लगाकर बुला रहे हैं।
असल में आज सुबह से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां आसपास बनी दो दुकानों के लोग राह चलते राहगीरों को आवाज लगा लगा कर शराब पिलाने के लिए बुला रहे हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के जिले इंदौर के नाम पर वायरल किया जा रहा था जबकि इंदौर एसपी महेश चंद जैन ने यह साफ कर दिया है कि यह वीडियो इंदौर जिले का नहीं है, अब देखना यह है कि सरकार और प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेते हुए क्या कार्यवाही करती है और यह वीडियो प्रदेश में असल में किस जगह का है यह कैसे पता करती है।