जयपुर
प्रदेश के पूर्व डीजी और जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जयपुर स्थित यादगार पर शहर में लगे नए कैमरों का उद्घाटन किया, अब गुर्जर की थड़ी और 200 फीट बाईपास पर भी लग गए हैं हाई डेफिनेशन कैमरे
जयपुर पूर्व पुलिस निदेशक कपिल गर्ग और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राहुल प्रकाश ने आज अजमेरी गेट स्थित यादगार में गुर्जर की थड़ी और 200 फीट बाईपास पर लगे नए कैमरे के कमांड सेंटर का उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि श्रीराम जनरल इंश्योरेंस की सहायता से गुर्जर की थड़ी और 200 फीट बाईपास पर हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं जिससे क्षेत्र की सारी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, श्री राहुल प्रकाश ने यह भी बताया की पूरे शहर में अभी तक 700 कमरों का जाल बिछ चुका है जिसकी वजह से शहर के चप्पे-चप्पे पर अब निगरानी रखी जाएगी।
Inauguration of new camera command center on Gurjar ki Thadi and 200 feet bypass