जयपुर पुलिस ने बनाई सुरक्षा सखियां : शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए करेंगी काम, किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के मामले पर पुलिस के साथ मिलकर करेंगे सहायता, विद्याधर नगर थाना में आज हुई सुरक्षा सखी की बैठक में पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस देशमुख द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई सुरक्षा सखी योजना के अंतर्गत पुलिस आयुक्तालय जयपुर के जिला जयपुर उत्तर में सुरक्षा सखी सदस्यों की प्रथम मीटिंग 23 जून को पुलिस थाना विद्याधर नगर पर आयोजित कर योजना का शुभारंभ किया गया।
मीटिंग में पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर द्वितीय श्री धर्मेंद्र सागर एवं सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर श्री अतुल साहू ,श्री वीरेंद्र कुरील पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी विद्याधर नगर और सुरक्षा सखी योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती स्नेह लता भी उपस्थित रहे।
मीटिंग में उपस्थित महिलाओं को सुरक्षा सखी योजना की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि इस योजना द्वारा राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक करने एवं उनकी समस्याओं का स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सुरक्षा सखी योजना प्रारंभ की गई है।
इसके तहत जिला जयपुर उत्तर के सभी थानों में सुरक्षा विंग बनाई गई है जिसमें कोई भी महिला जिनकी उम्र 15 वर्ष से 70 वर्ष के बीच हो सुरक्षा सखी विंग की स्विच्छा से सदस्य बन सकेंगे जो कि किसी भी महिला या युवती को घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न , बाल विवाह, स्कूल व कॉलेज में परेशानी होने पर उसकी मदद कर सकेगी और पुलिस की सहायता से महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करवा सकेंगे।
ऐसे ही हर थाने पर एक थाना स्तरीय नोडल अधिकारी मनोनीत कर उसका फोन नंबर सभी के साथ साझा किया जाएगा। इस विंग की हर माह थानाधिकारी बैठक लेंगे जिसका पर्यवेक्षक संबंधित वृत्त अधिकारी करेंगे और सुरक्षा सखी योजना मीटिंग्स के जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय होंगे।
पुलिस थाना विद्याधर नगर के अतिरिक्त जिले में पुलिस थाना कोतवाली, नाहरगढ़, शास्त्री नगर , संजय सर्किल, माणक चौक और महिला थाना में भी 23 जून को सुरक्षा की मीटिंग आयोजित की गई इसके अलावा 24 जून को पुलिस थाना जालूपुरा, सुभाष चौक और गलता गेट में भी यह मीटिंग रखी गई।
jaipur police made security friends for ladies