इंदौर
कल रात आजाद नगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अभी भी तलाश रही हत्या को ठोस कारण
इंदौर – इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में हुई देर रात युवक की हत्या में पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया हे लेकिन पुलिस के सामने आरोपी ने कोई ठोस वजह हत्या करने के पीछे की नहीं बतलाई मृतक रेहान और आरोपी नाजिम दोनों एक अच्छे दोस्त थे लेकिन बीते दो दिनों पहले दोनों में ना जाने ऐसी कोन सी बात पर विवाद हो गया था की आखिरकार नाजिम ने रेहान की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी मृतक का आज पुलिस ने एम् वय अस्पताल में पोस्मॉर्टम करवा कर शव को परिजनों को शोपा तो वही पुलिस ने घटना के बाद कोई स्थित विवाद की ना बने जिसको लेकर क्षेत्र में पुलिस बल भी लगाया गया हे
बाईट इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी आज़ाद नगर
main accused in the murder of a young man arrested in Azad Nagar police station area last night