लॉकडाउन के दौरान काम छूटा तो अधेड़ ने लगा ली फांसी, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर – अपने पैर के फेक्चर होने के बाद महीनो से अपने ही घर में बैठे एक अधेड़ व्यक्ति ने आज अपने ही घर के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली जब परिजनों ने देखा तो तुरतं ही पुलिस को सुचना दी गई थी पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना कर शव को फंदे से उतारकर पोस्मार्टम के लिए एम् वय अस्पताल भेजा
‘इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाले 52 वर्षीय कैलाश पाटिल ने अपने ही घर की बाथरूम में जाकर साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक मजदूरी का काम करता था लेकिन लॉक डाउन और उसके बाद मृतक के पैर फेक्चर होने के चलते आर्थिक हालत खराब होने लगी थी सम्भवता इस वजह मृतक ने आत्महत्या की फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी मर्ग जाँच को शुरू किया हे
बाईट परिजन
बाईट जाँच अधिकारी थाना तुकोगंज
middle-aged commint suicide after lost job in lockdown