विश्व नशा मुक्ति दिवस पर नारकोटिक्स विभाग की बड़ी बैठक : इंदौर रेंज आईजी डीआईजी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद, नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की तैयारी
इन्दोर – विश्व नशा मुक्ति दिवस पर नारकोटिक्स विभाग व पुलिस अधिकारियों की हुई सयुक्त बैठक , बैठक में इन्दोर जिले में नशा कारोबियो पर नकेल व युवकों को नशा मुक्ति पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के आईजी डीआईजी , नारकोटिक्स आईजी शामिल हुए
मिनी मुंबई कहने वाले शहर इन्दोर में विश्व नशा मुक्ति दिवस पर इन्दोर नार्कोटोक्स विभाग व पुलिस के अधिकारी द्वारा सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इन्दोर शहर में नशे कारोबारियों पर नकेल व युवाओं के नशा मुक्ति को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नार्कोटेक्स आईजी जीजी पांडे इन्दोर आईजी हरिनारायण चारी डीआईजी मनीष कपूरिया मौजूद रहे इस दौरान मीडिया से चर्चा दौरान नारकोटिक्स आईजी जीजी पांडे ने बताया की इन्दोर जिले में नशे कारोबार मे लगातार नकेल कसने को लेकर अभियान चलाए जा रहे है मध्यप्रदेश पूरे देश मे शराब के मामले में 13 स्थान पर है वही मालवा क्षेत्र में अफीम से निर्मित हिरोहिंन जैसी तस्करी ज्यादा होती है खासकर 17 वर्ष की उम्र के युवाओं को नशे के दलदल में फंसाया जाता है जिसको लेकर जागरूकता जरूरी है वही जिन युवाओं को नशे की लत लगाई गई है उन्हें इलाज कराना अनिवार्य है इसको लेकर तहसील व जिला स्तर पर ट्रीटमेंट सेंटर बनाना अनिवार्य है नशे कारोबार करने वालो के लिए देश मे कठोर कानून बनाया हुआ है एनडीपीएस एक्ट के तहत ऐसे लोंगो पर कठोर कार्यवाही की जाती है आज कल के युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने की जरूरत है सोसल मीडिया भी एक तरह से नशे के कारोबार में इस्तेमाल किया जा रहा है जिसको लेकर जागरूकता लाने की जरूरत है इन्दोर जिले में नारकोटिक्स विभाग लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही कर रहा है लेकिन सामाजिक संघठनो को भी नशे के प्रति खासकर युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है जिससे युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके
बाईट – जीजी पांडे , आईजी नारकोटिक्स