बडबोले मंत्री जीतू पटवारी ने गरीब जनता का उड़ाया मजाक….. युवा मोर्चा द्वारा मुखोटा पहनाकर देशी-विदेशी मदिरा की खाली बाटल की माला पहनाकर विरोध किया
इंदौर 05 मार्च,2019/भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष निक्की करोसिया एवं कार्यालय मंत्री श्री ऋषिसिंह खनूजा ने बताया कि प्रदेश के बड़बोले मंत्री जीतू पटवारी द्वारा रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में गरीब जनता का मजाक उड़ाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कन्यादान योजना में 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपये इसलिये कर कर दिये गये क्योंकि मुख्यमंत्रीजी और मुझे मालूम है लोगों के यहां जब शादी में मेहमान आते है तो देशी और विदेशी देना पड़ती है।
कांग्रेस की और उसके नेताओं की ये कैसी मानसिकता है?आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ऐसी मानसिकता का कड़ा विरोध करते हुए राजबाड़ा पर मंत्री जीतू पटवारी के चेहरे का मुखौटा लगाकर उसके गले में देशी-विदेशी मदिरा की खाली बोतलों की माला पहनाकर चारों और घुमाया । मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़बोले पटवारी के खिलाफ नारेबाजी कर, गरीब आम जनता से माफी मांगने की मांग की।
नगर उपाध्यक्ष निक्की करोसिया ने कहा कि रतलाम में सार्वजनिक मंच से मंत्री जीतू पटवारी ने जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मंच के सामने महिलाएं, पुरूष व बच्चें सभी मौजूद थे, इस प्रकार की टिप्पणी करने से मंत्री पटवारी की घटिया मानसिकता उजागर हुई है।
कार्यालय मंत्री ऋषिसिंह खनूजा ने कहा कि मदिरा सेवन करने से आज कई घर बर्बाद हो चुके है हमारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि इस बार भाजपा सरकार बनते ही इस प्रदेश को मदिरा मुक्त प्रदेश बनाएंगे।लेकिन कांग्रेस सरकार के मंत्री पटवारी जिस तरीके से मदिरा को बढ़ावा देने की बात कर रहे है,यह बहुत ही निंदनीय है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद खंडेलवाल, अरूण शर्मा(बाला), दर्पण चावला, पवन कसेरा, अक्षय बारोट, लखन देपाले, शिव दौर, हेमंत भेरवे, आकाश खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवकीनंदन तिवारी
नगर मीडिया प्रभारी
भाजपा, इंदौर