ग्रेटर महापौर शील धाबाई के घर हमले और तोड़फोड़ की अफवाह के बीच जयपुर पुलिस कमिश्नर का बयान : महापौर बंगले के निकट खाली प्लॉट में घुसा युवक मारपीट की घटना से जान बचा कर भागता हुआ था, बाकी सारी बातें अफवाह
जयपुर ग्रेटर की नई महापौर शील धाबाई के घर में अज्ञात व्यक्ति के घुसने से हड़कंप मच गया था जिसको लेकर आज दिनभर कई प्रकार की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनाती रही।
इस पूरे मामले पर देर शाम जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर बताया की महापौर शील धाबाई के पास खाली प्लॉट में घुसा व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि आपसी झगड़े में मारपीट से बचने के लिए भाग कर आया एक युवक था।
कमिश्नर ने बताया कि आज एक स्कूटी और मोटरसाइकिल पर जा रहे 4 लोगों में कट मारने की बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को पर हमला बोल दिया जिसमें से एक युवक बचने के लिए महापौर शील धाभाई के पास खाली प्लॉट में आ गया जिसे महापौर के ड्राइवर ने देखकर लोगों की सहायता से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, यह पूरी घटना सामने आने के बाद मीडिया में अलग-अलग प्रकार की सुर्खियां चलती रही की महापौर के घर अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर तोड़फोड़ की है और हंगामा किया है इस पर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने सफाई देते हुए पूरा मामला जनता के सामने रख दिया।