करीब एक दर्जन बदमाशों द्वारा युवती के घर हमला करने के मामले में पलासिया पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज, खुलेआम आतंक मचाते दिखे 10 बदमाश, आरोपियों की तलाश जारी
इंदौर – इंदौर के पलासिया थाना छेत्र में कल देर शाम 8 से 10 बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवती के घर में तोड़फोड़ कर दी पूरी घटना वह लगे सीसीटीवी में कैद हो गई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामल दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हे…..
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित बडी ग्वालटोली इलाके में रहने वाली नेहा कुशवाह के घर में गुंडे अन्नाी और अमन ने अपने अन्य साथियो के साथ घर में घुसकर पथराव व तोड़फोड़ कर दी। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपि के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियो पर पहले भी कई मामले दर्ज है बताया जा रहा हे की आरोपी अन्नी का प्रतिक के साथ का किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है, और प्रतिक का छेत्र में ही रहने वाली युवती नेहा कुशवाह के घर उठना बैठना था आरोपियो को पता चला कि वह शाम को नेहा के घर आया है, उसका पीछा करते हुए आरोपि भी आ गए। जब प्रतिक नेहा के घर नहीं मिला तो अन्नी और उसके अन्य साथियो ने नेहा के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। तोड़फोड़ में टीवी व अन्य सामग्री टूटी है। वही पूरी घटना वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
बाईट – संजय बेस,टीआई पलासिया थाना