लड़की को ऑनलाइन बुलेट खरीदना पड़ा भारी : ठग ने 41000 खाते में जमा करा कर बंद कर लिए मोबाइल फोन
इंदौर – इंदौर में लगातार ठगी की घटनाए भी बढ़ती जा रही हे जहा अखबारों में विज्ञापन देकर ठगौरे लोगो को अपनी बातो के लालच में फसाकर ठगी की घटना को अंजाम देते हे ऐसी एक घटना में पुलिस ने दो वर्ष बाद अब एसपी के आदेश पर मोबाईल नबरों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की हे
इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में रहने वाली एक छात्रा ने पिछले दो वर्ष पहले पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई थी के उसने एक बुलेट का विज्ञापान देखकर दिए गए मोबाईल नबरों पर जब सम्पर्क किया था दूसरी तरह बैठे ठगौरे ने युवती से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 40 हजार रुपए दो अलग अलग ट्रान्जेशनो में करवा लिए थे लेकिन उसको बुलेट नहीं भेजी थी जब युवती ने अपने आप को ठगा महसूस समझा जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत आवेदन दिया था लेकिन पुलिस भी कोरोना काल की महामारी में अपनी व्यस्थाओं के चलते अपराध दर्ज नहीं कर पाई थी जिसके बाद पीड़िता ने एसपी को अपनी अबबीति सुनाई तो एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केश दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की हे
बाईट जाँच अधिकारी थाना भवरकुआं