जयपुर के वीकेआई में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, जानी मानी मसाला फैक्ट्री पर मारा छापा, मसालों में हो रही थी डंठल की मिलावट
आज दिनांक 29. 6. 2021 को डॉ के. के. शर्मा, आयुक्त खाद्य सुरक्षा के निर्देशन में स्वास्थ विभाग के केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो ने ओम मसाला पिसाई केन्द्र आकेड़ा डूगर, वी. के. आई., जयपुर पर मिलावटी मसालो पर की कार्यवाही.
मोके से हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर एवं धनिया पाउडर का एक -एक नमूना लिया गया तथा 4767 किग्रा पिसा मसाला सीज किया.
कार्यवाही के दौरान धनिया के डंठल के 20 बेग जिनमे 400 किग्रा डंठल भरे हुए थे एक पिकअप वाहन से मोके पर आये उन्हें भी सीज किया गया.
मेसर्स ओम मसाला पिसाई केन्द्र के मालिक उमेश सैनी ने उक्त मसाला मेसर्स सोखिया ट्रेडिंग कम्पनी का होना बताया जिसके मालिक राजेश कुमार संखिया को मोके पर बुलाकर नमूनीकरण की कार्यवाही की गई.