नेमावर जघन्य हत्याकांड : परिवार के पांचों मृतक के परिजनों ने आज इंदौर में देखे शव, बोले हमें कोई अंदाजा नहीं था रूपाली के प्रेम संबंध का
इंदौर इंदौर एमवाय अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में देवास जिले के नेमावर में हुई 5 लोगों की हत्या के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा है वही इंदौर के एम वय अस्पताल में सभी मृतकों के परिजन भी पहुंचे आज जहां देवास पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों को तो पकड़ लिया है लेकिन मृतको के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के 5 लोग पिछले 2 महीने से लापता थे लेकिन उनकी कोई तलाश हमें नहीं लगी थी लेकिन जब पुलिस द्वारा हमें लाशें मिलने की सूचना दी गई इसके बाद हमें यह जानकारी लगी वहीअब तक परिजन अपने सभी मृतकों के शवों को नहीं देख पाए हैं म्रतक के परिजनों का कहना है कि रूपाली नामक युवती का आरोपी से प्रेम प्रसंग था इस बात की जानकारी हमें किसी को नहीं थी वही एम वाय अस्पताल में देवास पुलिस सभी शवों के पोस्टमार्टम करवाने से पहले परिजनों के बयान दर्ज कर रही है
बाईट। परिजन