दर्दनाक हादसा : बिजासन टेकरी पर माता के दर्शन करने आ रहे परिवार को लोडिंग टेंपो ने मारी सामने से टक्कर, मौके पर 6 महीने की बच्ची की मौत, अन्य 5 घायल
इंदौर – धार से अपने परिवार के साथ इंदौर बिजासन माता मंदिर दर्शन करने आ रहे एक परिवार की उस समय सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए जब परिवार के लोग लघु शंका करने के लिए रुके थे उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार लोडिंग वहां आकर कार में घुस गया जिसमें मौके पर ही 6 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई तो वही कार में बैठी महिला और पुरुष घायल हो गए जिनको तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया है सभी घायल लोग धार जिले के रहने वाले हैं
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के रिजलाई रोड पर उस समय एक सड़क हादसा सामने आया जब धार निवासी मनीष जैन अपने परिवार के साथ इंदौर बिजासन माता मंदिर दर्शन के लिए आए थे लेकिन वह मंदिर से कुछ दूरी पर कार रोककर लघुशंका के लिए रुके ही थे इसी दौरान तेज रफ्तार लोडिंग वाहन मनीष जैन की कार में सामने से आ घुसा जिसमें मौके पर ही 6 माह की मासूम बच्ची कनिष्ठा की मौत हो गई तो कार में बैठी महिला पुरुष घायल हो गए घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन की तलाश शुरू की है
बाईट। मनीष जैन परिजन
बाईट। जांच अधिकारी