जयपुर
लग्जरी गाड़ी में हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार : जयपुर के जवाहर सर्किल के पास दबोचा, देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद, क्षेत्र में वारदात की फिराक में थे बदमाश
जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने देसी कट्टे और जिंदा कारतूस समेत गाड़ी में घूमने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि जवाहर नगर थाना क्षेत्र में हुंडई गाड़ी में दो लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं जिस पर सीएसटी टीम इंस्पेक्टर श्री रविंद्र प्रताप सिंह टीम लेकर पहुंचे और जवाहर सर्किल थाना टीम के साथ समन्वय बिठाकर सिद्धार्थ नगर चौराहे के पास गाड़ी को रोका जिसमें दो आरोपी उल हक और नबी शेर को गिरफ्तार किया है, एस एच ओ जवाहर सर्किल श्री नेमीचंद ने बताया कि दोनों ही आरोपी आदतन अपराधी हैं और थाना रामगंज में इनके विरुद्ध पहले भी अपराध पंजीबद्ध है, यह दोनों शेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की मंशा से घूम रहे थे।