जयपुर
लेविस कंपनी के हुबहू डुप्लीकेट जींस और शर्ट का जखीरा बरामद : विश्वकर्मा थाना पुलिस ने लाखों रुपए के डुप्लीकेट लेविस कपड़ों के साथ दुकानदार को किया गिरफ्तार
जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय कंपनी लेविस के फर्जी जींस और शर्ट बेचते एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लगभग 400 कपड़े बरामद किए।
विश्वकर्मा थाना इंचार्ज श्री विश्नोई ने बताया कि कंपनी के अफसरों ने उन्हें सूचना दी थी विश्वकर्मा रोड नंबर 17 पर भवानी टावर में एक व्यक्ति हुबहू डुप्लीकेट कपड़े बेच रहा है इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दुकान पर छापा मारकर लगभग 400 ब्रांडेड डुप्लीकेट कपड़े बरामद किए जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
Exactly duplicate jeans and shirts of Lewis Company recovered