joint-action-of-prize-land-mafia-indore-crime-branch-and-police-station-khajrana-who-occupied-the-plot-in-the-city
इंदौर – इंदौर की खजराना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी का फरार भूमाफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही पकडा गया भूमाफिया पर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था जो की लंबे समय से फरार चल रहा था
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि फरार भूमाफिया इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में देखा गया है जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच व खजराना पुलिस ने घेरबंदी कर भूमाफिया अरविंद सेंगर को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है वही भूमाफिया अरविंद सेंगर व उसके दस साथियों द्वारा फरयादी अजय गुप्ता के न्याय नगर के प्लॉट पर अवैध कब्जा किया था जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध पंजीबद्ध किया था वही आरोपी अरविंद सेंगर अपराध कायम होने के बाद से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी अरविंद सेंगर पर पुलिस द्वारा 10,000 रू. का इनाम की घोषणा की गई थी।वही भूमाफियाओं के खिलाफ मुहिम जारी है पकडा गया आरोपी अरविंद सेंगर के बाकी साथी फरार भूमाफिया दीपक मदद , कमलेश जैन , रमेश जैन की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने एक टीम भी गठित की है वही फरार भूमाफियाओं के बारे में पकड़ा गया भूमाफिया अरविंद सेंगर से पूछताछ की जा रही है ….