अब एसीपी आमेर विवादों से घिरे, कोर्ट ने माणक चौक थाने को दिए एसीपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश
जयपुर पुलिस में एसीपी स्तर के अधिकारी पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे हैं जहां एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी पर वकीलों से अभद्रता का आरोप है तो वही एसीपी आमिर सौरभ तिवारी के खिलाफ मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर द्वितीय ने माणक चौक थाना पुलिस को एसीपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दे दिए।
असल में एसीपी सौरभ तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने संपत्ति से संबंधित सभी भाइयों के विवाद में एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर अवैधानिक दबाव बनाया है। मामले में गोमती देवी ने एसीएमएम कोर्ट में परिवाद दायर करते हुए कहा कि उनके बेटों में पिछले वर्ष नवंबर माह में संपत्ति को लेकर विवाद हो गया था जिसमें महेश नगर थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर एफ आई आर दर्ज कराई थी। थाना स्तर पर जांच होने के बाद भी एक पक्ष ने जांच के लिए जिला बदल वाया जिसके बाद जांच एसीपी सौरभ तिवारी को सौंप दी गई, परिवाद में आरोप है कि एसीपी ने एक पक्ष की ओर से एक भाई और उसके परिजनों पर दबाव बना रहे हैं और उन्हें बिना कारण अपने कार्यालय पर बुलाकर प्रताड़ित कर रहे हैं, इस परिवार पर कोर्ट ने माणक चौक थाना पुलिस को एसीपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।