सीएम शिवराज का एक दिवसीय इंदौर दौरा : स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ की जयंती पर किया वृक्षारोपण, सांसद लालवानी के घर पहुंच उनकी धर्मपत्नी के स्वर्गवास पर दी सांत्वना
इंदौर – एक दिन के अल्प प्रवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गोड़ की 63 वी जयन्ती पर इंदौर पुलिस ग्राउंड में वृक्षारोपण किया इस मोके पर बीजेपी विधायक नेता मौजूद थे वही मुख्यमंत्री ने कहा की लखन दादा एक लोकप्रिय और राष्टयवादी नेता थे.उन्होंने अल्पसमय में शिक्षा मंत्री के रूप में काम किया आज उनकी पुण्य स्मृति में हिन्द रक्षक समिति और उनके परिवार ने 8000 से ज्यादा पौधे लगाए,जिसमे मुझे भी बुलाया गया था मेंने भी पौधा रोपण किया।लखन दादा सिर्फ राजनैतिक नेता नहीं थे बल्कि समाज सुधारक नेता और रचनात्मक आंदोलनकर्ता थे.उन्होंने रंगपंचमी पर गैर को भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के अनुरूप निकले इसकी पूरी व्यवस्था उन्होंने की थी आजतक वही परंपरा इंदौर में चली आ रही हे स्कूलों में माता पिता के चरणों की पूजा हो उसकी शुरुआत उन्होंने की थी वही उनके कामो को उनकर परिवार और कार्यकर्ता आगे बड़ा रहे हे में उनके चरणों में श्रद्धा सुमना अर्पित करता हु.
वृक्षारोपण करने के बाद मुख्यमंत्री इंदौर संसद शंकर लालवानी के निवास स्थन मनीष पूरी कालोनी पहुंचे,जहा उनकी स्वर्गीय पत्नी अमिता लालवानी के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा की अमिता जी अपने परिवार को छोड़कर चली गई शकर लालवानी और उनके परिवार ने उनकी बहुत सेवा की भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों में विश्वाश रखने वाली अपने परिवार का दयित्व निभाते हुवे परिवार को छोड़कर चली गई अमिता जी कैंसर से पीड़ित थी परिवार के कई प्रयासों के बाद भी उन्हें बचा नहीं पाए में उनके श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हु,
बाईट – शिवराज सिंह चौहान,मुख्यमंत्री मप्र