जयपुर के आमेर महल में बिजली गिरने से हुए हादसे के भयानक फोटो और वीडियो सामने आए हैं जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार यह वीडियो घटना के तुरंत बाद बचाव के लिए पहुंचे लोगों ने बनाए थे जिसमें साफ देखा जा सकता है कि करीब आधा दर्जन लोग बिजली गिरने से मौत के मुंह में समा चुके हैं जबकि कई लोग बिजली के झटके से नीचे पहाड़ियों में गिर चुके हैं।
वीडियो बनाने वालों ने इस वीडियो और फोटो के माध्यम से मृतकों और घायलों की पहचान करने के लिए गुहार लगाई है, आपको बता दें आज देर शाम जयपुर के आमेर में बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया जहां खबर लिखे जाने तक आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर घायल हैं जिनका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है फिलहाल आंकड़ों की पुष्टि नहीं की जा सकती।