4 महीने पहले हुई लव मैरिज लेकिन आज युवती ने ससुराल में जहर खा दे दी जान, इंदौर में सामने आया सनसनीखेज मामला
इंदौर- अपनी शादी के चार महा बाद ही एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल में जहरीली वस्तु का सेवन कर अपनी जीवन लीला को खत्म कर लिया मृतिका ने अपने पति से पहले प्रेम प्रसंग होने के बाद कोर्ट मरीज की थी तो दोनों के परिवार ने खुसी हे शादी की थी लेकिन इन चार महीनो में एक खुस हाल जिंदगी जीवन जीने के सपने लेकर पहुंची महिला को क्या ऐसा तनाव खा गया की उसने आखिरकार मौत को गले लगाना ही सही समझा मौत के बाद तहसीलदार अधिकारी मृतिका के परिजन पति के बयांन लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्मार्टम करवाया जा रहा हे
इंदौर के राज नगर में रहने वाली नेहा चूनरीवाल ने अपने परिचित से ही पहले प्रेम प्रसंग किया था जिसके बाद दोनों ने पिछले चार महीने पहले शादी कर ली थी नेहा बड़ी खुसी से अपने ससुराल में खुस थी तो उसने अपने परिजनों से आत्महत्या का कदम उठाने से पहले आखिरी बार बात भी की थी मृतिका के घर वालो ने बस बेटी से बात कर फोन रखा था के दूसरा फोन बेटी के पिता को ससुराल वालो ने जहर खाने की बात का किया तुरंत परिजन पास के अस्पताल महिला को लेकर पहुंचे थे जहा उसकी आज मौत हो गई अपनी बेटी की मौत के बाद एक पिता ने किसी भी प्रकार का आरोप बेटी के ससुराल वालो यह पति पर नहीं लगाया हे पिता अपनी बेटी के आत्महत्या करने के कारणों से अनजान हे हालांकि नवविवाहिता की मौत के मामले में तहसीदार पुलिस अधिकारी आगे की जाँच कर रहे हे