इंदौर – इंदौर पुलिस शहर में अपराधीयो की धर पकड़ से लेकर उनके आन जान की हर गति विधि पर नजर जमाए बैठी हे ऐसी ही पुलिस को दो युवको की सुचना मिली थी के वह कलाली के पास देशी कट्टा लेकर खड़े हे जब पुलिस ने दोनों को घेरा बंदी कर तलाशी ले तो एक युवक के पास से कट्टा मिला तो दूसरे के बाद से राउंड जब्त हुआ हे पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही कर आगे की पूछताछ कर रही हे
एरोड्रम पुलिस ने आज़ाद नगर निवासी अफरोज और समीर नामक दो आरोपियों को पकड़ा हे जो एरोड्रम क्षेत्र में देशी कट्टे को लेकर कलाली के पास खड़े हे जब पुलिस को सुचना मिली तो पुलिस ने दोनों को पकड़ा पुलिस को यह बात का सख हे की यह देशी कट्टे को किसी को बेचने की फ़िराक में आए थे पुलिस सभी बिन्दुओ पर अपनी जाँच कर रही हे ताकि यह पता लगा सके हे आरोपी देसी कट्टे को किस को देने आए थे