इंदौर -इंदौर में लगातार बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हे जहा बदमाशों ने डीह दहाड़े ही एक व्यपारी को लूटने का प्रयास किया था लेकिन वह लूट तो नहीं सके लेकिन व्यपारी को बदमाश ब्लेट मार कर घायल कर गए घटना के बाद पूरी मंडी के व्यपारीयो ने मिलकर अपना आक्रोश जताया और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारे बाजी कर मंडी समिति के अधिकारी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की हे वही पुलिस हमला करने वाले बदमाशो की तलाश कर रही हे
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित चोइथराम सब्जी मंडी में आज उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया था जब व्यपारी विजय मुकाती अपनी कार से 2 लाख की राशि से भरा बेग लेकर उतर रहे थे उस दौरान दो लोगो ने मुकाती के साथ जमकर मारपीट कर ब्लेट से हमला कर दिया लेकिन वह व्यापारी से लाखो की नगदी से भरा बेग नहीं लेजा सके घटना के बाद मोके पर मौजूद अन्य व्यपारियो ने घायल को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया हे वही दूसरी और व्यपारियो में अपने साथी पर हुए हमले को लेकर आक्रोश हे व्यपारियो की मांग हे की मंडी में कैमरे लगवाए जाए वही पुलिस प्रसाशन सुरक्षा बढ़ाए जिसके बाद सभी व्यपारियो ने पैदल मार्च कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंडी के कार्यलय पहुंचकर अधिकारी को ज्ञापन शोपा