आनंद राय जाँच अधिकारी
इंदौर – इंदौर की भवरकुआं पुलिस ने पिछले दो वर्षो से चल रही ओलेक्स साईट पर ऑनलाइन ठगी की शिकायत की जाँच में अब जाकर 20 से अधिक मोबाईल नबरों के धारको के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया हे जिनकी पुलिस अब तलाश मोबाईल नबरों के आधार पर ही ट्रेस कर तलाश में जुटी हे
पिछले दो साल पहले 18 लोगो ने अलग अलग शिकायत पुलिस भवरकुआं को शिकायत आवेदन देकर यह की थी के उनके साथ ओलेक्स साईट पर ऑनलाइन के जरिए ठगी हुई हे ठगो ने अलग अलग ऑफर देकर अब तक इन सब लोगो से एक लाख की राशि ले ली हे जिसके जाँच पुलिस के पास दो सालो से लंबित थी लेकिन अब जाकर पुलिस ने इन पीड़ितों की सुनवाई करते हुए जो मोबाईल नंबर से इनसे सम्पर्क हुआ था उस आधार पर मोबाईल नंबर धारको को के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज पुलिस ने किया हे