नाबालिग जोड़ा लापता मामला : लड़की के परिवार वालों ने लड़के पर लगाए गंभीर आरोप, लड़के पर अपहरण का मामला दर्ज, प्रेस के सामने लड़की के परिवार ने किया बड़ा खुलासा
नाबालिग लापता लड़की के माता पिता
थाना प्रभारी एमआईजी
इंदौर – इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र से छात्र-छात्रा के लापता होने के मामले में छात्र के खिलाफ अपहरण का केस एमआईजी पुलिस ने दर्ज किया गया है। वही छात्रा का मेडिकल कराया। इसमें सब सामान्य पाया गया। दोनों के लापता होने के बाद आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र व डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देशन में पुलिस ने 48 घंटे में कई कैमरे और लोकेशन से चार शहरों में निगरानी रखी। परिजन का कहना है कि बच्ची को खरोंच भी नहीं है। यह उनकी प्रार्थनाओं का असर है।
टीआई विनोद दीक्षित ने बताया दोनों 12 जुलाई को जब घर से निकले तो उन्होंने सबसे पहले एक रिक्शा लिया सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे रिक्शा चालक को खोजा तो उसने बताया कि दोनों देवास तरफ जाने वाली बस के स्टैंड पर गए थे। फिर उन्हें देवास में खोजा तो वे एक कैमरे में दिखे। यहां उन्होंने अपना एक मोबाइल 2500 रुपए में बेच दिया। इसके बाद वे उज्जैन पहुंचे। कैमरों में उज्जैन में खोजा। कई जगहों पर जानकारी ली तो वे राजस्थान (जयपुर) तरफ जाने वाली बस में जाते दिखे।उन्हें जयपुर में ट्रेक करने का प्रयास किया, लेकिन वे यहां से निकल चुके थे। जयपुर में लड़के ने अपना लैपटॉप 10 हजार रुपए में बेच दिया था। फिर वे दिल्ली की तरफ निकले। यहां से वे चंडीगढ़-मनाली बस में बैठे। जब पुलिस को पुख्ता हुआ कि वे मनाली पहुंचे हैं तो टीआई विनोद दीक्षीत ने मनाली टीआई से संपर्क किया। वहां टीआई को दोनों के फोटो भेजे। जब वहां की पुलिस उनकी खोजबीन में लगी तो दोनों पैसे खत्म होने के डर से दिल्ली की तरफ निकले। उन्हें दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच (राईन) में पुलिस ने पकड़ लिया था दोनों छात्र छात्रा को पुलिस इंदौर लेकर आ चुकी हे वही पुलिस ने छात्र के खिलाफ अपहरण का केश दर्ज कर लिया हे जिसकी आगे जाँच की जा रही हे दोनों ही छात्र छात्रा नाबालिक हे