इंदौर – इंदौर में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं , ऐसे ही एक ताजे मामले में एक बुटीक संचालिका ने पार्टनरशिप का झांसा देकर एक महिला से करीब साडे चार लाख की ठगी कर ली।
असल में इंदौर की सुमन बड़जात्या से पहले तो आरोपी सोनिया धारीवाल ने दोस्ती बढ़ाई और दोस्ती बढ़ाने के बाद अपने बुटीक में इन्वेस्ट करने के लिए राजी किया। जब सुमन बुटीक वाले काम में पैसा लगाने को तैयार हो गई तब उसने एक पार्टनरशिप डीड साइन करवा सुमन से करीब साडे चार लाख का सामान मंगवा कर एक फ्लैट पर रखवा लिया किंतु एक दिन रातो रात सोनिया और उसके पति ने पूरा सामान वहां से गायब कर लिया और इसकी खबर जब पीड़िता सुमन को लगी तब उसने फोन कर मामले में आपत्ति दर्ज करवाई किंतु शातिर आरोपी ने उसे धमकाते हुए माल वापस लेने के एवज में करीब सात लाख की मांग की। पीड़िता ने त्रस्त होकर थाना एमआईजी में शिकायत दर्ज की जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पता लगाया और खबर लिखे जाने तक उन आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है ।
अब देखना यह है इस पूरे मामले में पुलिस कितनी सख्त कार्यवाही करती है क्योंकि इंदौर अब ठगोरों का अड्डा बन चुका है , पाठकों को बता दें कि सुमन शहर के जाने-माने रियल स्टेट व्यापारी की धर्मपत्नी है जिसके लिए उन्हें इन ठगोरो ने आसानी से टारगेट कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।