Madhya Pradeshइंदौर
जयपुर की जानी-मानी फर्म के नाम फर्जी पार्टनरशिप डीड बना 70 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस की कार्यवाही
जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने फर्जी पार्टनरशिप डीड बना 7000000 की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई को पुलिस थाना विश्वकर्मा में पीड़ित श्री बनवारी लाल ने आरोपी बलराम और उसके बेटे वीरेंद्र चौधरी द्वारा उनकी फर्म इंफिनिटी इन्फोटेक में पार्टनरशिप का झांसा देकर फर्जी पार्टनरशिप डीड बना 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उक्त प्रकरण में एक आरोपी बालाराम चौधरी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि मुख्य आरोपी विरेंद्र चौधरी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस टीम लंबे समय से तलाश कर रही थी और आखिर में उसे जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।