Madhya Pradeshइंदौर
दहेज लोभी ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज : अपनी बहू से 5 लाख नगद और मोटरसाइकिल की मांग करता था ससुर, साथ मिलकर पीटता था पति, बाणगंगा पुलिस ने दर्ज किया मामला
स्वराज डाबी जाँच अधिकारी थाना बाणगंगा
इंदौर – इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने दहेज़ लोभी ससुराल वालो की 5 लाख और बाइक मांगने की शिकायत महिला के द्वार किये जाने के बाद पुलिस ने आज ससुराल वालो के खिलाफ 498 की धाराओं में केश दर्ज किया हे पीड़िता महिला नन्द बाग़ में रहती हे जिसकी शादी जितेंद्र से हुई थी लेकिन महिला को उसका पति सास नन्द अन्य लोग परेशां करते थे जो आए दिन महिला से 5 लाख रूपए लेकर आने की बात करते थे और बाइक लेकिन काफी समझाइस के बाद भी यह दहेज के लोभी नहीं समझे तो आखिरकार महिला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाही थी जिसके बाद पुलिस ने अपनी पूरी जाँच करने के बाद आज चार लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया हे
एक्स